राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार करने तथा सरकारी कामकाज में इसका प्रयोग बढ़ाने के लिए एनटीपीसी फरक्का ने 14 सितंबर से 29 सितम्बर, 2022 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया। अंतिम दिन, यानि 29 सितम्बर को धूम धाम से हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह मनाया गया।
हिंदी पखवाड़े के दौरान हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए एनटपीसी के कर्मचारियों व उनके परिजनों, सीआईएसएफ कर्मचारियों तथा टाउनशिप के सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की हिंन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें भाषण , हिंदी सुलेख , हिंदी हस्ताक्षर , एवं निबंध जैसी कई सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों ने बढ़-चढ़ कर इनमें हिस्सा लिया।
समापन समारोह की शुरुआत एनटीपीसी फरक्का के राजभाषा अधिकारी श्री कृष्णा कुमार , वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन ) ने मुख्य महाप्रबंधक, श्री संजीव कुमार के स्वागत से किया। उन्होंने हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की गई सभी प्रतियोगिताओं और उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागिता के बारे में बताया जिनका हिंदी पखवाड़े को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
इस समापन समारोह में कर्मचारी , उनके परिवार जन, संघ के प्रतिनिधियों और स्कूल के छात्रों ने हिंदी में कविता उच्चारण एवं भाषण के द्वारा हिंदी भाषा के महत्त्व को उजागर किया और उसे भारत की पहचान का अटूट अंग बताया।
परियोजना प्रमुख, श्री संजीव कुमार , सीजीएम फरक्का , श्री पी वी कामेश्वर राव , जीएम (मेंटेनेंस), श्री नील कुमार शर्मा , जीएम (ऑपरेशन ) , श्री विवेक झा , जीएम (इलेक्ट्रिकल ) , श्री पी. के. जेना जीएम (एडीएम ), कमांडेंट सीआईएसएफ , और श्री ज़िआउर रहमान, एजीएम (एच आर ) और ने विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।
श्री संजीव कुमार , मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी फरक्का ने अपने संबोधन में हिंदी पखवाड़े के दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रशंसा की । उन्होंने कर्मचारियों को हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित किया तथा यह भी कहा कि सभी कर्मचारी अपने दैनिक कार्यालयीन कार्य़ों में अधिक से अधिक हिदी में प्रयोग करते हुए राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करें।